श्रीकृष्ण मिश्र, हिन्द भास्कर
फरेन्दा महराजगंज
देवरिया के रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के विरोध में फरेन्दा महराजगंज में भगवान श्री परशुराम ब्राह्मण सेवार्थ समिति द्वारा शोक सभा व कैन्डिल मार्च किया गया। कैंडल मार्च के साथ ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रशासनिक विफलता पर विरोध जताया। समाज की ओर से पीड़ित परिवार को न्याय देने व निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की अपील की गई । ज्ञात हो कि दो अक्टूबर को देवरिया में स्व० सत्यप्रकाश दूबे सहित परिवार के चार सदस्यों की भीड़ ने सामूहिक हत्या कर दी थी। रविवार की देर शाम नगर पंचायत आनंदनगर के विष्णु मंदिर तिराहे से अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस घटना पर दुख जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह सुनियोजित नरसंहार है। इसके लिए शासन व प्रशासन जिम्मेदार है। समय रहते हुए स्थानीय प्रशासन ने यदि कार्यवाही की होती तो इस घटना को टाला जा सकता था। इस घटना से पूरा ब्राह्मण समाज चिन्तित और आंदोलित है। इस दौरान अरविंद दूबे, प्रभाकर उपाध्याय, गौरीशंकर मालवीय, दिलीप त्रिपाठी, अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्र, पंकज मिश्र, विनीत मणि त्रिपाठी,मुकेश मिश्र, चुन्नु दूबे,अवनीश उपाध्याय,विध्वांसनी पाण्डेय, राहुल चौबे, आदित्य त्रिपाठी, ब्रह्मानंद पाण्डेय, संतोष दूबे, धीरज मिश्र सहित अन्य ब्राह्मण समाज के लोग रहें उपस्थित।
