भारतीय हस्तशिल्प को मिला प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय सम्मान: मुख्यमंत्री योगी
भारतीय हस्तशिल्प को मिला प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय सम्मान: मुख्यमंत्री योगी
- आगरा के संगमरमर शिल्प ने बढ़ाया भारत का वैश्विक गौरव
- आगरा के संगमरमर की बारीक जड़ाई से सुसज्जित शतरंज सेट रूस के राष्ट्रपति को किया गया भेंट
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- आगरा की संगमरमर कला ने एक बार फिर भारत की समृद्ध शिल्प परंपरा को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है।
आगरा के कुशल शिल्पकारों द्वारा निर्मित संगमरमर की बारीक जड़ाई से सुसज्जित शतरंज सेट, जिसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भेंट किया गया, भारतीय कला, रचनात्मकता और परंपरा की उत्कृष्ट मिसाल बनकर उभरा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अद्वितीय शिल्पकारों की कला और कौशल को वैश्विक सम्मान दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में भारतीय संस्कृति आज विश्व मंच पर नए वैभव के साथ स्थापित हो रही है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश की समृद्ध शिल्प परंपरा का गौरव बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार भी व्यक्त किया।
What's Your Reaction?
