डीएम ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर किया गुप्त दान व पुस्तिका स्मारिका का किया विमोचन

डीएम ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर किया गुप्त दान व पुस्तिका स्मारिका का किया विमोचन

Dec 7, 2025 - 21:44
 0  12
डीएम ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर किया गुप्त दान व पुस्तिका स्मारिका का किया विमोचन

प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर दिनेश कुमार मिश्र द्वारा झण्डा लगाकर झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी सहित कैम्प कार्यालय के कर्मचारियों व अन्य सम्भ्रान्त लोगों ने दान पात्र में स्वैच्छिक रूप से गुप्त दान देकर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया।

जिलाधिकारी ने निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त पुस्तिका ‘‘स्मारिका-2025’’ का विमोचन भी किया। इसके उपरान्त हीरक जयन्ती भारत पाक युद्ध 1965 का स्मृति चिन्ह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेंट किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षण संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यक्त्यिं और व्यापारी समुदाय से अपील करते हुए कहा कि सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक धनराशि संग्रहित की जाए, ताकि प्रतापगढ़ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।

उन्होंने बताया कि दान की गई राशि वीर जवानों एवं शहीद परिवारों के आर्थिक सहयोग में उपयोग की जाती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों की बदौलत आज हम सभी लोग सुरक्षित है, हम सब देशवासियों की जिम्मेदारी है कि सेनाओं के साथ अपनी भावनाओं को जोड़कर रखें एवं देश के सैनिकों का सम्मान करें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि धनराशि संग्रहित करने के लिए जनपद के सभी कार्यालयों/विभागाध्यक्षों व शिक्षण संस्थाओं को जिला सैनिक कार्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह व कार फ्लेग लिफाफे में भरकर प्रेषित किया जा चुका है। जनपदवासी स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग के लिए क्यू आर कोड स्कैन कर भी दान कर सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow