पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में गोली लगी
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में गोली लगी
प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- जिले में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच कोहड़ौर थाना क्षेत्र के चन्दीपुर के पास मुठभेड़ हुआ जिस में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने घायल बदमाश से प्रारंभिक पूछताछ भी की।पुलिस के अनुसार,घायल बदमाश 2 दिसंबर को हुई लूट की वारदात में शामिल था और घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी लोकेशन की जानकारी मिली, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई।
घेराबंदी के दौरान बदमाश ने भागने की कोशिश की,जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ हो गई। घायल बदमाश की पहचान अंकित सरोज के रूप में हुई है, जिसे चन्दीपुर इलाके में हुई लूट का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?
