राजा भैया से मिलने बेंती कोठी पहुंचे प्रख्यात कथावाचक श्याम सुंदर शास्त्री पाराशर
राजा भैया से मिलने बेंती कोठी पहुंचे प्रख्यात कथावाचक श्याम सुंदर शास्त्री पाराशर
प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- कुंडा क्षेत्र के दिलेरगंज शुकुलपुर में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथापरायण के छठवें दिन सोमवार को प्रख्यात कथावाचक श्याम सुंदर शास्त्री पाराशर महाराज जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मुलाकात करने बेंती कोठी पहुंचे,जहां पर राजा भैया ने पूज्य महाराज का स्वागत किए।
व उनका कुशलक्षेम जाना...इस दौरान सनातन धर्म के धुरंधर योद्धा राजा भैया ने पाराशर महराज से वार्ता किए। बताते चलें कि बेंती कोठी पहुंचने से पूर्व पाराशर महाराज बाबा अवधेश्वर नाथ धाम पहुंचे,जहां पर उन्होंने गंगा मैया का दर्शन पूजन कर अधिष्ठात्र देव अवधेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन कर भक्तों के कल्याण की कामना किए।
इस दौरान अवधेश्वर नाथ महादेव के मुख्य पुजारी धुन्ना गोसाई व आचार्य मोहित मिश्रा ने वैदिक मंत्रोचारण करते हुए भोलेनाथ का पूजन करवाए। ज्ञात हो कि बाबा अवधेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट के संरक्षक राजा भैया हैं। अवधेश्वर नाथ धाम में पहुंचे कथावाचक श्याम सुंदर शास्त्री का अवधेवर नाथ मेला प्रबंधक कोषाध्यक्ष जुगनू ने ट्रस्ट की ओर से पूज्य कथावाचक को सम्मान ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?
