स्कूल कैंपस में खड़ी स्कूल वैन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
स्कूल कैंपस में खड़ी स्कूल वैन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा स्थित डीआरएम कान्वेंट स्कूल के परिसर में खड़ी एक स्कूली मैजिक वैन में सोमवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई।यह घटना सैफाबाद बाजार स्थित डीआरएम कान्वेंट स्कूल में दोपहर करीब दो बजे हुई।
बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद चालक ने मैजिक वैन को विद्यालय परिसर में खड़ा कर दिया था। कुछ देर बाद अचानक वाहन में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई।आग लगने के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्कूल स्टाफ और बच्चों ने समरसेबल चलाकर बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। जिस जगह मैजिक खड़ी थी, उसके आसपास बच्चों की साइकिलें भी खड़ी थीं।
आग पर काबू पाने से पहले ही पूरी मैजिक वैन जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि घटना के समय अधिकतर बच्चे अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना टल गई। यह मैजिक वाहन विद्यालय प्रबंधक हितेश गुप्ता ने बच्चों को लाने-ले जाने के लिए खरीदी थी।
What's Your Reaction?
