राज्य कर विभाग उन्नाव द्वारा व्यापारी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजित
राज्य कर विभाग उन्नाव द्वारा व्यापारी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजित
उन्नाव(हिन्द भास्कर):- राज्य कर विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर व्यापारी संवाद विशाल कान्टीनेंटल,समारोह मोती नगर, उन्नाव में आयोजित किया गया। इस समारोह का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज एवं ज्वाइण्ट कमिश्नर (कार्यपालक) के० के० वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
वहीं के० के० वर्मा ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों को जी०एस०टी० अधिनियम के विभिन्न विधिक एवं तकनीकी पक्ष से अवगत कराना, करदाताओं के साथ संवाद एवं उनकी समस्याओं तथा सुझावों पर चर्चा करना है। समारोह में विभिन्न बिन्दुओं पर राज्य कर अधिकारी सुधा रानी एवं अंशु राघव, सहायक आयुक्त प्रशान्त कुमार द्विवेदी तथा उपायुक्त राज्य कर कुलदीप द्वारा पंजीयन, रिटर्न दाखिला, समाधान योजना, जी०एस०टी० 2.0 सुधारों से लाभ, मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना एवं ईट-भट्ठों से प्राप्त राजस्व, समस्या एवं समाधान पर विस्तृत चर्चा की गयी।
समारोह में मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों कल्याणी टेलीकाम, बीघापुर के मृतक प्रो० गणेश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में प्रदीप कुमार एवं सुझौरी ट्रेडर्स के मृतक प्रो० संजय गुप्ता की पत्नी सोनी गुप्ता को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष रजनीकान्त श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, भारतीय उद्योग व्यपार मण्डल के प्रान्तीय संगठन अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी, प्रान्तीय मंत्री राम तनेजा, स्क्रैप संगठन उन्नाव के पदाधिकारी अंशू शुक्ला एवं धर्मवीर सिंह सोनू के साथ ही महिला उद्यमियों की विशेष भागीदारी रही।
इनमें उन्नाव महिला व्यापार मण्डल की अध्यक्ष मीनू त्रिवेदी, नगर महामंत्री पवित्रा उपाध्याय एवं नगर उपाध्यक्ष पूनम तिवारी की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में उन्नाव जनपद के सम्मानित व्यापारीगण, अधिवक्तागण, चार्टड एकाउण्टेण्टस व जी०एस०टी० प्रैक्टिशनर्स तथा अन्य जी०एस०टी० स्टेक होल्डर्स द्वारा अपनी समस्याओं व सुझावों सहित जी०एस०टी० व्यवस्था को सरल एवं प्रभावी बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए गए। समारोह में प्रश्न-उत्तर के सत्र में व्यापारी संगठन की ओर से अंशू शुक्ला, अखिलेश अवस्थी, राम तनेजा, रजनीकान्त श्रीवास्तव, अधिवक्तागणों की ओर से शिरीष त्रिवेदी द्वारा अपनी समस्याएं एवं सुझाव विभाग के समक्ष रखे गए।
विभाग की ओर से ज्वाइण्ट कमिश्नर एवं उपायुक्त द्वारा सभी प्रश्नकर्ताओं की समस्याओं एवं शंका का समाधान किया गया। सी०ए० प्रशान्त कुमार द्विवेदी ने भी समस्याओं एवं सुझावों से सम्बन्धित ज्ञापन ज्वाइण्ट कमिश्नर को दिया। व्यापारी संवाद समारोह में उपायुक्त पंकज कुमार एवं दिनेश कुमार सिंह, सहायक आयुक्त शैलेन्द्र कुमार, राज्य कर अधिकारी सर्वेश कुमार राठौर तथा देवानन्द अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?