प्रो. अजय शुक्ला डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की विद्या परिषद में नामित

Jan 19, 2026 - 20:15
 0  43
प्रो. अजय शुक्ला डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की विद्या परिषद में नामित

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या (उ.प्र.) की विद्या परिषद (एकेडमिक काउंसिल) के पुनर्गठन के अंतर्गत विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रख्यात शिक्षाविद के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंग्रेज़ी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला को विद्यापरिषद का सदस्य नामित किया गया है। यह मनोनयन उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 25(2)(XI) के अंतर्गत किया गया है।

प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने विभागाध्यक्ष रहते हुए विभागीय एवं अकादमिक स्तर पर अनेक नवोन्मेषी पहलें की हैं तथा विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। प्रो. शुक्ला राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 (NEP), भारतीय ज्ञान परंपरा (IKS), शोध पद्धति एवं उच्च शिक्षा सुधार जैसे विषयों पर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं अकादमिक मंचों पर 150 से अधिक व्याख्यान दे चुके हैं। अकादमिक योगदान के तहत 10 पुस्तकों का लेखन, 50 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन तथा निर्देशन में अब तक 17 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि प्राप्त होना उल्लेखनीय है। इसके अतिरिक्त प्रो शुक्ला डिजिटल माध्यमों के माध्यम से भी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को सुदृढ़ करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनका शैक्षणिक यूट्यूब चैनल विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं नवप्रवेशी शिक्षकों के लिए एक विश्वसनीय और उपयोगी अकादमिक संसाधन के रूप में व्यापक रूप से सराहा जाता है।

विद्यापरिषद में नामित होने के उपरांत प्रो. शुक्ला ने विश्वविद्यालय के विद्यापरिषद की प्रथम बैठक में सहभागिता की, जिसमें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास, पाठ्यक्रम संरचना एवं अकादमिक नीतियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow