ऑपरेशन जीवन रक्षक: आर.पी.एफ कर्मियों ने बचाई यात्री और उसके छोटे बच्चे की जान
ऑपरेशन जीवन रक्षक: आर.पी.एफ कर्मियों ने बचाई यात्री और उसके छोटे बच्चे की जान
By:- Amitabh Chaubey
प्रयागराज(हिन्द भास्कर):- गाड़ी संख्या 15018 (काशी एक्सप्रेस) प्रयाग स्टेशन से जब चली तो एक यात्री, जो छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए चलती गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गाड़ी व प्लेटफॉर्म के बीच आ गया।
मौके पर तैनात आर.पी.एफ ड्यूटी स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्री और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। इस साहसिक कार्य में प्रभारी निरीक्षक आलोक मौर्या, महिला प्रधान कांस्टेबल नीतू सिंह, कांस्टेबल इंद्रजीत तथा कांस्टेबल नवीन ने सतर्कता के साथ सहयात्री की मदद से यात्री व बच्चे को बचाया।
मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ सुनील कुमार वर्मा ने इस घटना पर आर.पी.एफ कर्मियों की सराहना की ।
What's Your Reaction?