बालगृह से अपहृत मासूम मथुरा से बरामद

बालगृह से अपहृत मासूम मथुरा से बरामद

Jan 18, 2026 - 21:34
 0  14
बालगृह से अपहृत मासूम मथुरा से बरामद

प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- पुलिस ने बालगृह से अपहृत एक मासूम बालक को मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में मानव तस्करी से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 16 जनवरी 2026 की रात कोतवाली नगर स्थित 'बालगृह शिशु' में हुई थी। एक अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते बालगृह में घुसकर एक बालक का अपहरण कर ले गया था।

इस संबंध में कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा संख्या 30/26 दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सुराग जुटाए। टीम ने मथुरा जिले के थाना सुरीर अंतर्गत 'नगला सपेरा' इलाके में छापेमारी कर रीना उर्फ राधिका, आकाश उर्फ कान्हा और उदय सिंह को गिरफ्तार किया।

मुख्य आरोपी रीना उर्फ राधिका करनाल, हरियाणा की निवासी है।गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर अपहृत बालक को पूरी तरह सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में एसओजी प्रभारी अमित चौरसिया और कोतवाली प्रभारी सुभाष यादव व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रीना उर्फ राधिका (38 वर्ष, करनाल, हरियाणा), आकाश उर्फ कान्हा (25 वर्ष, मथुरा) और उदय सिंह (25 वर्ष, मथुरा) शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow