सहकारी ग्राम विकास बैंक के निर्वाचन में अनियमितताओं का आरोप, दो शाखाओं का निर्वाचन स्थगित करने की मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी ग्राम विकास बैंक के चल रहे निर्वाचन को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह ने राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग, लखनऊ को पत्र भेजकर मुरादाबाद जनपद की ठाकुरद्वारा शाखा एवं बरेली जनपद की मीरगंज शाखा के निर्वाचन को स्थगित करने की मांग की है।
डॉ. सिंह के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी 2026 को शाखा प्रतिनिधियों के नामांकन दाखिल होने थे। इसी क्रम में मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा शाखा से शिकायत प्राप्त हुई कि बैंक सदस्य राजवीर सिंह को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोका गया। आरोप है कि कुछ उपद्रवी तत्वों ने उन्हें जबरन विकासखंड ठाकुरद्वारा से उठा लिया, जिससे वे नामांकन नहीं कर सके। इससे भी अधिक गंभीर बात यह बताई गई कि निर्वाचन स्थल पर मौजूद प्रशासन एवं पुलिस मूकदर्शक बनी रही और कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं दूसरी ओर बरेली की मीरगंज शाखा से संबंधित छत्रपाल सिंह के 19 जनवरी 2026 के पत्र का हवाला देते हुए निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपातपूर्ण भूमिका और निष्पक्षता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि मीरगंज शाखा का निर्वाचन तत्काल स्थगित किया जाए तथा संबंधित निर्वाचन अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा, सहकारी संस्थाओं में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराना निर्वाचन आयोग का संवैधानिक दायित्व है। जब तक दोनों शाखाओं में निष्पक्ष वातावरण सुनिश्चित नहीं किया जाता, तब तक वहां चुनाव कराना लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी मुरादाबाद एवं सहकारिता मंत्री, उत्तर प्रदेश को भी प्रतिलिपि भेजी गई है।
What's Your Reaction?