अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Jan 22, 2026 - 07:09
 0  4
अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

संगठन विस्तार और पत्रकार हितों को लेकर बनी ठोस रणनीति

लखनऊ।अखिल भारतीय समाचार-पत्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश राज्य की कार्यकारिणी की एक औपचारिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार चतुर्वेदी की अल्पकालिक सूचना पर राजधानी लखनऊ स्थित हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहभागिता कर संगठन की भावी दिशा, विस्तार एवं मजबूती पर गहन विचार-विमर्श किया।

प्रदेश महासचिव द्वारा बैठक का कुशल संचालन किया गया तथा सभी विषयों को सुव्यवस्थित रूप से सदन के समक्ष रखा गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव कमल श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन की वास्तविक शक्ति उसकी सक्रिय कार्यकारिणी और जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकार हैं। यदि सभी पदाधिकारी अपने-अपने जिलों में संगठन को मजबूती दें, तो पत्रकारों के हितों की रक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता को और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने संगठन को अनुशासन, पारदर्शिता और एकजुटता के साथ आगे बढ़ाने पर बल दिया।

प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार चतुर्वेदी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए सभी जिला पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन के विस्तार को शीघ्र गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा, निष्पक्ष पत्रकारिता और संगठन की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन विस्तार हेतु भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि संगठित प्रयासों से ही पत्रकारों के लिए एक सशक्त मंच का निर्माण संभव है।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, देवेन्द्र त्रिपाठी,कुश द्विवेदी,जयसिंह अग्रहरी ,अमन मिश्रा,राकेश शुक्ला,संजय सोनकर, डॉ. संतोष कुमार, रामबाबू, ओबी सिंह, सुमित चौरसिया, सतीश कुमार पांडे, ध्रुव नारायण पांडे, पंकज रस्तोगी, अमन मिश्रा, कुलदीप दीक्षित, अशोक श्रीवास्तव, दीपक अवस्थी, सुरेंद्र पांडे, जुबेर अहमद, इकबाल खान, दिलीप पांडेय सहित अनेक संपादक एवं प्रमुख समाचार पत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक का समापन संगठन को और अधिक सशक्त, व्यापक एवं प्रभावी बनाने के संकल्प के साथ किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow