प्रयागराज से अयोध्या जा रहे 13 श्रद्धालु घायल
प्रयागराज से अयोध्या जा रहे 13 श्रद्धालु घायल
प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- मंगलवार को सड़क हादसा प्रयागराज के माघ मेले में गंगा स्नान के बाद अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा देहात कोतवाली इलाके के काजी का पुरवा के पास हुआ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो सड़क पर ही पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो को टक्कर मारने के बाद ट्रक की चपेट में एक बाइक भी आ गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
घायल होने वाले सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज स्थित खटकरी गांव के रहने वाले हैं। घायलों में मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल रेफर किया जा सकता है। स्कॉर्पियो में सवार 11 लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
घायलों में कंचन गुप्ता (39), गोल्डी गुप्ता (15), श्रेयांशी गुप्ता (13), शुभ गुप्ता (12), श्रेया गुप्ता (12), अमृतलाल गुप्ता (42), श्रीराम गुप्ता (42), सविता गुप्ता (38), पुष्पेंद्र गुप्ता (7) और श्रेयांश गुप्ता (10) शामिल हैं। हादसे की चपेट में आई बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।देहात कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर यातायात बहाल कराया और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
What's Your Reaction?