दो दिन पहले जिला जेल भेजे गए 13 किन्नरों में से 7 किन्नर HIV पॉजिटिव
दो दिन पहले जिला जेल भेजे गए 13 किन्नरों में से 7 किन्नर HIV पॉजिटिव
प्रतापगढ़(हिन्द भाष्य):- अभी दो दिन पहले जेल भेजे गए 13 किन्नरों में से सात प्रारंभिक जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। आप को बता दे पूरा मामला थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ की जिला जेल का है जहां एचआईवी संक्रमण का मामला सामने आया है। दो दिन पहले जेल भेजे गए 13 किन्नरों में से सात प्रारंभिक जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी के ब्लड सैंपल पुष्टि के लिए लैब भेजे हैं। एहतियातन, पॉजिटिव पाए गए किन्नरों को अन्य बंदियों से अलग रखा गया है। यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर मोहल्ले से जुड़ा है। बीते रविवार को किन्नर मिस्बा और अंजलि गुट के बीच मारपीट हुई थी। शाम को दोनों गुटों में फिर विवाद हो गया।
सूचना पर पहुंचे एसआई प्रशांत दुबे ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 13 किन्नरों को जेल भेज दिया था।जेल पहुंचने पर दोनों गुटों के बीच दोबारा टकराव की आशंका बनी। सुरक्षा कारणों से जेल प्रशासन ने उन्हें अलग-अलग बैरकों में रखने की व्यवस्था की। जब यह पुष्टि करने के लिए डॉक्टर को बुलाया गया कि पकड़े गए सभी आरोपी वास्तव में किन्नर हैं या नहीं।
जांच के दौरान एक व्यक्ति पुरुष पाया गया। पुलिस ने इसके बाद पकड़े गए सभी आरोपियों की स्वास्थ्य जांच कराई, जिस में सात किन्नर प्रारंभिक जांच में एचआईवी पॉजिटिव मिले। इस जानकारी के बाद जेल प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया और आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। फिलहाल, सभी सैंपल की अंतिम पुष्टि रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम इस पूरे मामले पर लगातार निगरानी रख रही है। जिला जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सात की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आने पर ब्लड सैंपल भेजा गया है। किन्नरों को अलग रखा गया है। बेहतर होगा इनके संपर्क में रहने वाले लोग अपनी जांच करा लें।
What's Your Reaction?