सिंगापुर में शोध प्रस्तुत करेंगे डॉ विकेश और श्वेता
गोरखपुर।सिंगापुर में 29 और 30 जनवरी को होने वाले विश्व बौद्धिक संपदा और नवाचार शोधकर्ताओं के 8वें एशियाई सम्मेलन में नंदापार के रहने वाले डा.विकेश त्रिपाठी और उनकी पत्नी श्वेता शुक्ला शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर दोनों लोगों द्वारा अपना संयुक्त शोधपत्र प्रस्तुत किया जायेगा।
डा.विकेश त्रिपाठी वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में विधि संकाय में सहायक प्रोफेसर हैं और उनकी पत्नी श्वेता शुक्ला इलाहाबाद उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हैं।। दोनो लोगों को भारत में पारंपरिक ज्ञान का संरक्षण : मुद्दे और विकल्प विषय पर संयुक्त रुप से अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।इस अकादमिक सम्मेलन के साथ साथ वे मलाया विश्वविद्यालय क्वालालाम्पुर मलेशिया का भी दौरा करेंगे।
What's Your Reaction?