राज्य सभा के उपसभापति से मिले दीपक मिश्र

Jan 21, 2026 - 22:15
 0  7
राज्य सभा के उपसभापति से मिले दीपक मिश्र

रामराज्य और समाजवाद की समदर्शिता पर विमर्श जरूरी - हरिवंश

 लोकतंत्र में विचारधाराओं का अलग महत्व - दीपक

 हिन्द भास्कर,

लखनऊ ।

प्रख्यात पत्रकार, लेखक और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र ने मुलाकात कर "रामराज्य, राष्ट्रीयता और समाजवाद ' " समाजवाद ही क्यों" समेत अपनी पुस्तकें भेंट की l विमर्श के दौरान हरिवंश ने कहा कि रामराज्य की पूरी अवधारणा में समाजवाद और सामाजिक न्याय की प्रबल पैरोकारी है, तभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाजवादी चिंतक राममनोहर लोहिया ने रामायण मेला की संकल्पना की थी l नई पीढ़ी को रामराज्य और समाजवाद पर उपलब्ध प्रामाणिक साहित्य पढ़ना चाहिए और इन शाश्वत विषयों पर सार्थक बहस चलानी चाहिए l

समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र ने कहा कि रामराज्य और समाजवाद दोनों का लक्ष्य समतामूलक शोषणविहीन समृद्ध समाज का नवनिर्माण है l दोनों प्रकल्पनायें हमारे महान ऋषियों एवं भारतीय चिंतकों की यूटोपिया हैं जिनकी साझा वैचारिक विरासत पर यथोचित चर्चा का अभी नहीं हुईं, हालांकि अलग -अलग दोनों पर काफी कुछ लिखा-पढ़ा गया है l लोकतंत्र में वैचारिक अभियानों और विचारधाराओं का अपनी महत्ता है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow