साईबर ठगी और मानसिक दबाव से बचने के लिए युवा रहें सावधान

Jan 22, 2026 - 22:21
 0  8
साईबर ठगी और मानसिक दबाव से बचने के लिए युवा रहें सावधान

एनसीसी कैंप–331 के अंतर्गत “युवा, मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर अपराध” पर विशेष व्याख्यान आयोजित

जौनपुर।

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में गुरुवार को “युवा, मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर अपराध” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाना था।

यह कार्यक्रम 98 यूपी बटालियन एनसीसी, जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप–331 के अंतर्गत संपन्न हुआ। इसी क्रम में जनपद पुलिस विभाग द्वारा मेजर ध्यान चन्द्र इनडोर स्टेडियम में साइबर क्राइम एवं यातायात जागरूकता को लेकर संवाद भी किया गया।

साइबर अपराध पर आयोजित विशेष व्याख्यान में विश्वविद्यालय के साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि युवाओं के साथ होने वाले साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है। एआई के माध्यम से साइबर बुलिंग, फर्जी नौकरी, निवेश के नाम पर ठगी तथा सेक्सटॉर्शन जैसे अपराधों द्वारा साइबर अपराधी युवाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपराधी व्हाट्सएप, टेलीग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवाओं को अपने जाल में फंसाते हैं।

मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित विशेष व्याख्यान में विश्वविद्यालय के वेलनेस सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. अन्नू त्यागी ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अत्यंत आवश्यक है। मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन की लगभग 40 प्रतिशत खुशी हमारे अपने हाथों में होती है, लेकिन नकारात्मक सोच के कारण हम स्वयं उसे खो देते हैं।

इस अवसर पर जौनपुर जनपद से आए साइबर क्राइम विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने एनसीसी कैडेट्स को साइबर अपराध से बचाव, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग तथा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी सरल एवं प्रभावी तरीके से दी।

कार्यक्रम में कैंप कमांडेंट आलोक सिंह धर्मराज सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट विनय कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी प्रभारी मनोज पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow