सामाजिक समरसता के प्रणेता थे बाबा साहेब: ई० ए एन त्रिपाठी

सामाजिक समरसता के प्रणेता थे बाबा साहेब: ई० ए एन त्रिपाठी

सामाजिक समरसता के प्रणेता थे बाबा साहेब: ई० ए एन त्रिपाठी

 हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

पंडित त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी किसान इंटर कॉलेज आभूराम तुर्कवलीया गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर दिनांक 13/04/2024 को एक सभा का आयोजन किया गया

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक ई ०ए एन त्रिपाठी ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज मे समरसता को स्थापित करने में बाबा साहेब ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह सही मायने मे सामाजिक समरसता के  प्रणेता थे।

इस अवसर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया गया जिसके अंतर्गत जागरूकता सभा/व्याख्यान का अयोजन किया गया ।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य  पन्ने लाल गुप्ता ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों को याद किया।

कार्यक्रम अधिकारी व संयोजक डॉ शोभित श्रीवास्तव ,कार्यक्रम प्रभारी भोला जी, कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र कुमार , शिक्षक धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने भी सभा को संबोधित किया व बाबा साहेब को याद किया।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ई० प्रशांत द्विवेदी सहित सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।