पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया 130वां स्थापना दिवस

पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया 130वां स्थापना दिवस

पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया 130वां स्थापना दिवस

 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जानकारी

दोहरीघाट, मऊ। पंजाब नेशनल बैंक के सभागार में शुक्रवार को पीएनबी के पदाधिकारियों ने पीएनबी का 130वां स्थापना दिवस मनाया। वही कार्यक्रम का शुभारंभ पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक शशि प्रकाश पांडे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय के चित्र पर माल्यार्पण और केक काटकर कर किया। उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस के अवसर पर कहा की यह पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा बैंक है।

स्थापना दिवस पर उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक शशि प्रकाश पांडे ने कहा कि पीएनबी वन ऐप से जुड़े तभी सारी सुविधाएं आपको मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर पीएनबी बैंक ऐप के माध्यम से ग्राहकों की सेवा में जुटा हुआ है। उन्होंने बैंक की सेवा को और बेहतर बनाने की दिशा में विस्तार से चर्चा किया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिए। वहीं 130वें स्थापना दिवस पर सभी ग्राहकों के सहयोग की सराहना किया।

कार्यक्रम के दौरान यह रहे मौजूद 

उक्त अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक शशि प्रकाश पांडेय उप प्रबंधक विभीषण कुमार, शिवम राय, अनुज गुप्ता, पंकज सिंह, मीनू सिंह, आरपी सिंह, अभिनंदन, अवनीत, रामदरश यादव, दीनानाथ दुबे, निशा गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी और ग्राहक उपस्थित रहे।