श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया  श्री हनुमान जन्मोत्सव

श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

अंजनी पुत्र, पवनसुत श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव 23 अप्रैल को गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे ने हनुमान लला के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया। हनुमान जन्मोत्सव के बारे में छात्रों को अवगत कराते हुए प्रधानाचार्य ने बताया की हनुमान जी का जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है ।हनुमान जी को प्रभु राम का परम भक्त माना गया है, इसलिए हनुमान जी भगवान राम की पूजा करने वालों को अपना विशेष आर्शीवाद प्रदान करते हैं, इसके साथ ही हनुमान जी बल, बुद्धि, विद्या और शौर्य के भी दाता हैं। हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है।

इसके उपरांत शिक्षक अश्वनी द्विवेदी के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और भारत सहित सम्पूर्ण विश्व के मंगल की कामना की। कार्यक्रम का समापन हनुमान लला की आरती के साथ हुआ।

कार्यक्रम में आशुतोष, कुलदीप, समीर, सितम, सत्यप्रकाश,अजय, संगीता कोरी,पवन, सुभम सहित समस्त स्टाफ एवम् छात्र छात्राएं मौजूद रहे।