33वीं राज्य स्तरीय कयाकिंग व कैनोइंग प्रतियोगिता में वाराणसी को मिला कांस्य

33वीं राज्य स्तरीय कयाकिंग व कैनोइंग प्रतियोगिता में वाराणसी को मिला कांस्य

33वीं राज्य स्तरीय कयाकिंग व कैनोइंग प्रतियोगिता में वाराणसी को मिला कांस्य

33वीं राज्य स्तरीय कयाकिंग व कैनोइंग प्रतियोगिता में वाराणसी को मिला कांस्य

गत 16 से 18 मार्च को कानपुर के बोट क्लब में आयोजित 33वीं राज्य स्तरीय कयाकिंग व कैनोइंग प्रतियोगिता में वाराणसी से पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी से 4 पुरुष 2 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें कैनोइंग के मिक्स युगल इवेंट में जनपद के दिया और हिमांशु पटेल ने इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक हॉसिल किया। वाराणसी जनपद की सचिव एडवोकेट श्वेता दुबे ने बताया कि, पिछले 3 वर्षों से हमारी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और जल्दी ही इस ओलम्पिक स्तरीय वॉटर स्पोर्ट्स गेम में हम अपने जनपद को गौरवान्वित करेंगे, इसके साथ ही विजेता खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और उम्मीद करती हूँ कि अगली बार हमारी झोली में ज्यादा से ज्यादा पदक आ सके।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रयागराज को टीम ओवरऑल चैंपियन बनी वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस उपविजेता रही।