सफाई से अछूता एकमा का टोला बटईडीहा

-- भूलकर भी नहीं आते सफाईकर्मी

प्रफुल्ल गुप्ता

 हिन्द भास्कर 

लक्ष्मीपुर।

लक्ष्मीपुर ब्लाक के अन्तर्गत 96 ग्राम पंचायत में कागज़ों में खुब फागिंग एवं साफ सफाई का कार्य हो रहा है। वहीं जमीन हकीकत कुछ और ही है। आपको बता दें 

लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत एकमा के टोला बटईडीहा में गंदगी इस कदर बढ़ गया है कि नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। जबकि दो सफाईकर्मी की तैनाती है। शायद भूलकर भी टोला बटईडीहा में कभी सफाईकर्मी आये हो। गंदगी से उब कर स्थानीय लोगों ने नाली सफ कर रहे हैं जिम्मेदार कुछ भी नही कह रहे है‌। जबकि सोशल मीडिया पर गंदगी की वीडियो वायरल हो रहा है। ग्राम वासियों ने बताया कि शाम ढलते ही बाहर बैठना दूभर हो जाता है, हर तरफ मच्छर ही मच्छर। नालियों का सफ़ाई न होने से उनमें जल जमाव है जिससे मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ग्राम वासियों को संक्रमण बिमारी का डर सता रहा है। ऐसे में ग्राम सभाओं डेंगू, मलेरिया, टाईफाइड जैसे गम्भीर बिमारी फैल सकता है। ग्रामवासी ओमकार ,सुरज, जनी मोहम्मद आशीष चौहान रवि गुप्ता , राम जी, नसीम ,आदि ने कहा कि इसका शिकायत जिम्मेदारों से किया गया लेकिन समस्या समाधान नहीं हो सका।