विविधता में एकता विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी

विविधता में एकता विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी

विविधता में एकता विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी

विविधता में एकता विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी

हिन्द भास्कर 

गोरखपुर। प्यारी देवी राजित स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिलौरा, पाली, सहजनवॉ में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन अर्थात 09.03.2024 को महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें परिसर की सफाई, सेमिनार हाल की सफाई महाविद्यालय की पुष्प वाटिका की सफाई के साथ ही साथ एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, यह संगोष्ठी विविधता में एकता पर आधारित थी। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० शशिकान्त मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि विविधता हमारी पहचान है साथ ही हमारी उपलब्धि भी है। संगोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मंजू चौधरी, डॉ० अनिल कुमार मिश्र, डॉ० उमेश, डॉ० अनीता त्रिपाठी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गये। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं की भागीदारी निश्चित रूप से देश को एक नई दशा एवं दिशा प्रदान करेगी।