बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें निखारने की जरूरत है- खण्ड शिक्षा अधिकारी

बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें निखारने की जरूरत है- खण्ड शिक्षा अधिकारी

स्कूल चलो अभियान को  खंड शिक्षा अधिकारी डा.प्रभात चंद्र राय ने दिखाई हरी झंडी 

हिन्द भास्कर 

कैंपियरगंज। गोरखपुर। कैंपियरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमुअरिया में प्रतिभा सम्मान समारोह व स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई। समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा.प्रभात चंद्र राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

              स्कूल चलो अभियान रैली के पूर्व सम्मान समारोह में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किए बच्चे जिम्नास्टिक में सुमित, अमित ,राजन,अजय, शाटपुट में सविता,ऊंची व लंबी कूद तथा दौड़ में सृष्टि तथा अंकिता सहानी,सौरभ, रंजना को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी डा.राय ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है,जो विभाग के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें निखारने की जरूरत है।सम्मान समारोह के उपरांत विद्यालय से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक डा.ओमशिव यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साधु शरण यादव,सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सुआक्टा की उपाध्यक्ष डा.प्रीति यादव, ज्ञानेश्वर पांडेय, त्रिपुरारी दुबे,डा.रजनीश चंद्र,संजय शर्मा, घनश्याम यादव,नवीन सिंह, उत्कर्ष मिश्र, आशुतोष भारती,राजेश्वर मौर्य , सतीश सिंह,बबली सिंह,अनिल प्रताप सिंह, चंद्रजीत यादव, नवनीत मिश्र , व्यायाम शिक्षक सुनील पासवान ,बृजेश , मोo कलीम, ए आर पी संतोष विवेकानंद,प्रमोद सिंह,देवेंद्र ,रमाकांत आदि शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षा मित्र मौजूद रहे।