पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रम

पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रम

आज भी प्रासंगिक है बाबा साहेब का दृष्टिकोण -ई० ए०एन० त्रिपाठी।

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान बी०टी०सी० कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया में डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंधक ई० अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब का दृष्टिकोण वर्तमान भारत में सामाजिक एवं राजनीतिक प्रदेश में प्रसांगिक बना हुआ है वह प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और उन्हें भारतीय संविधान के जनक के रूप में याद किया जाता है

संस्थान की प्राचार्य कृष्ण मुरारी पाठक ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए कहा डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की विरासत भारत के राष्ट्रीय पहचान का एक अभिनंदन है और उनके विचार भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे वह लोकतंत्र के सच्चे प्रणेता रहे संस्थान के सभी प्रवक्ता एवं प्रशिक्षुओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। 

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर ई० प्रशांत द्विवेदी, उप प्राचार्य धर्मेंद्र चौहान, प्रवक्ता वंदना पाण्डेय ,ओंकार नाथ त्रिपाठी, अरविंद कुमार मौर्य ,राजेंद्र सिंह एवं कर्मचारी, हरिकेश, गोमती,समीउल्लाह व प्रशिक्षु स्नेहा ,साधना ,अभिषेक ,आनंद आदि लोग उपस्थित रहे।