राम लला के प्रधान पुजारी ने इकबाल अंसारी के घर पहुंच कर ईद की दी बधाई 

राम लला के प्रधान पुजारी ने इकबाल अंसारी के घर पहुंच कर ईद की दी बधाई 

राम लला के प्रधान पुजारी ने इकबाल अंसारी के घर पहुंच कर ईद की दी बधाई 

राम लला के प्रधान पुजारी ने इकबाल अंसारी के घर पहुंच कर ईद की दी बधाई 

अयोध्या(हिन्द भास्कर):- बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के आवास पर ईद के मौके पर पहुंचे राम लला के प्रधान पुजारी अचार्य सत्येन्द्र दास जिन्होंने इकबाल अंसारी को ईद की दी बधाई, सपरिवार इकबाल अंसारी ने राम लला के प्रधान पुजारी का किया स्वागत, ईद के मौके पर रामलला के पुजारी ने इकबाल अंसारी के आवास से दिया संदेश, हिंदू मुस्लिम एकता के साथ पर्व मनाने का दिया संदेश, आचार्य सत्येंद्र दास का बयान, ईद की मुबारकबाद देने आया हूं, इकबाल भाई के घर, इस समय हमारे यंहा चल रहा है।

रामनवमी का पर्व, मुस्लिम भाइयों के भावना की हो पूर्ति इसकी करता हूं कामना, इक़बाल है बाबरी पक्ष के पक्षकार और मैं हूं राम जन्मभूमि का पुजारी, हमारे पर्व में इन लोगों का रहती है पूरी सहभागिता, इस तरह हम भी अपना योगदान देने के लिए आए हैं ईद के मौके पर, पूरे देश को है संदेश जिस तरह हमारे यहां है एकता हम लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं त्योहार उसी तरह पूरे देश में मनाया जाए उत्सव त्यौहार हिंदू और मुसलमान दोनों मिलजुल कर बनाए त्योहार और रहे प्रेम पूर्वक--आचार्य सत्येंद्र दास प्रधान पुजारी रामलला

बाबरी पक्षकर इकबाल अंसारी का बयान

अयोध्या धर्म की है नगरी, अयोध्या के साधु संतों को माना जाता है पूज्य, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए पुजारी जी को किया है आमंत्रित, हिंदुओं के यहां चल रही है रामनवमी,हम लोग सौहार्दपूर्वक मना रहे हैं त्योहार, अयोध्या में है भाईचारा अदब तहजीब, साधुओं का सम्मान, इसी तरह लोगों को रहना चाहिए।