स्कूली बच्चों ने किया मतदान के लिए प्रेरित

स्कूली बच्चों ने किया मतदान के लिए प्रेरित

स्कूली बच्चों द्वारा मतदान करने हेतु मतदाताओं को किया जा रहा प्रेरित

कार्यक्रम में "पहले मतदान, फिर जलपान" की दिलाई गई शपथ

सैयदराजा, चन्दौली। एक जून को जनपद चंदौली में लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार शनिवार को सैयदराजा थाना क्षेत्र के खेदाई नारायणपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधान अशोक यादव के द्वार के सामने नुक्कड़ नाटक कर किया गया वहीं मतदाता शपथ पहले मतदान, फिर जलपान के साथ की गई। कार्यक्रम में अवनीश पांण्डेय ने कहा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का सिद्धांत कहता है कि एक निश्चित आयु से ऊपर के सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार है। जाति, पंथ, नस्ल, आर्थिक स्थिति, धर्म या लिंग के आधार पर किसी को भी इस अधिकार से वंचित नही किया जा सकता है। राज्य के नागरिकों को देश चलाने हेतु अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करना चाहिए। जनतांत्रिक प्रणाली में इनका बहुत महत्व होता है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इसलिए मतदान हम सबका प्रमुख कर्तव्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक अवनीश पांडेय, शिव शंकर वर्मा, अभिषेक यादव, प्रीति सिंह, तनवीर आलम, दीप चन्द सोनकर, ऋश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।