संचारी रोग की रोकथाम हेतु शासन ने कसी कमर

संचारी रोग की रोकथाम हेतु शासन ने कसी कमर

संचारी रोग की रोकथाम हेतु शासन ने कसी कमर

सकलडीहा, चंदौली। सकलडीहा ब्लाक अंतर्गत 104 ग्राम सभाओं की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग द्वारा प्रशस्त करने का क्रम जारी है। जिसके तहत पंचायती राज विभाग द्वारा सफाई कर्मियों की टीम बनाकर ग्राम सभाओं को स्वच्छ करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं संचारी रोग को देखते हुए डब्ल्यूएचओ के निर्देशन पर पंचायती राज विभाग को एंटी बैक्टीरियल दवाई भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके क्रम में बीसीपीएम शाहिद द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की 150 मिली ग्राम दवा 20 लीटर पानी में मिलाकर 50 मीटर तक की दूरी में छिड़काव करना है। जिसके तहत विभाग को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करा दी गई है। वहीं आवश्यकता अनुसार दवा उपलब्ध भी है, जहां पर भी आवश्यक होगी वहां पर दवा उपलब्ध करा दी जाएगी। इसी के साथ स्वच्छता अभियान की निगरानी के क्रम में स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग के साथ अन्य विभाग को निर्देश प्राप्त है। स्वच्छता अभियान की निगरानी के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। तथा कार्यों की गुणवत्ता के क्रम में संबंधित विभाग को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। संतुष्टि प्राप्त न होने के पश्चात विभागों के खिलाफ उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी निर्देशन प्राप्त होगा उस हिसाब से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।