राष्ट्र गौरव विशेष परीक्षा सम्बन्धी सूचना

राष्ट्र गौरव विशेष परीक्षा सम्बन्धी सूचना

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में गत वर्षों में छूटे हुए अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्र गौरव की आयोजित  होगी विशेष परीक्षा 

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सूचना प्रकाशन एवं जनसंपर्क केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार  विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष में राष्ट्र गौरव, पर्यावरण एवं मानवाधिकार अध्ययन विषय में अनुत्तीर्ण/छूटे हुए अभ्यर्थियों के छात्रहित के दृष्टिगत राष्ट्रगौरव की विशेष परीक्षा करायी जायेगी। गत वर्षों में एवं वर्ष-2023 की परीक्षा में स्नातक अंतिम वर्ष में राष्ट्र गौरव, पर्यावरण एवं मानवाधिकार अध्ययन विषय में अनुत्तीर्ण / छूटे हुए अभ्यर्थियों हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://ddugu.ac.in पर आनलाइन परीक्षाफार्म भरने एवं इंडियन बैंक में नेट बैंकिंग में माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क (रू0 2500.00, दो हजार पांच सौ रूपये मात्र प्रति छात्र) जमा करने की तिथि निम्नवत विस्तारित की जा रही है-

आनलाइन परीक्षाफार्म भरने एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 15.04.2024 तक निर्धारित की गई है। सम्पूरित परीक्षाफार्म (हार्ड कापी), शुल्क रसीद एवं नामिनल रोल की दो प्रतियों के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा सामान्य अनुभाग में जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 18/04/2024 तक निर्धारित की गई है।

विश्वविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से स्वयं परीक्षा फॉर्म भरेंगे और परीक्षा फॉर्म तथा परीक्षा शुल्क रसीद संबंधित संकाय में जमा करेंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के अर्ह छात्रों का फॉर्म संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा पूर्व में आवंटित लॉगिन पासवर्ड के माध्यम से भरा जाएगा।