ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षकों को कुलपति ने दिया प्रमाण पत्र

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) और अनुसंधान एवं विकास सेल द्वारा मुक्त शैक्षिक संसाधनों ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस पर दिनांक 10 अप्रैल2024 को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

प्रतिभागी शिक्षकों की सराहना करते हुए कुलपति प्रो पूनम टंडन जी ने कहा कि OER, ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज की आज के समय में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका है। 

इस अवसर पर आईक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर सुधीर श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर प्रोसेसर संदीप कुमार तथा केंद्र का ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के निर्देशक प्रोफेसर गौर हरी बहरा समेत वर्कशॉप के सभी सहभागी उपस्थित रहे। एक दिवसीय कार्यशाला में विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग तीस शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया था।