रामकोला घाट पर विधायक ने किया पीपे के पुल का शिलान्यास

शासन की मंशा सबका साथ-सबका विकास की

रामकोला घाट पर विधायक ने किया पीपे के पुल का शिलान्यास

 रामकोला में विधायक ने 88.86 लाख के पीपे के पुल का किया शिलान्यास

हिन्द भास्कर ,

कैम्पियरगंज,गोरखपुर।

क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सोमवार को कछार क्षेत्र के ग्राम रामकोला एवं कहरौली के बीच राप्ती नदी पर पीपे के पुल के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस पुल के निर्माण से कछार क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा। 

रामकोला में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि शासन की मंशा सबका साथ-सबका विकास की है। ग्रामीणों के मांग के बाद शासन ने राप्ती नदी कछार क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए रामकोला एवं कहरौली के बीच 88.86 लाख रुपये की लागत से प्लांटून पुल के निर्माण को मंजूरी दी है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का काम करें।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अश्वनी जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि गोपाल सिंह, गणेश त्रिपाठी ,पिन्टू सिंह, दिलीप यादव ,राजेश सिंह ,राजेश चौबे,विजय सिंह,बलवंत यादव,शमशेर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।