खजुरौल में प्रवेशोत्सव का हुआ आयोजन

खजुरौल में प्रवेशोत्सव का  हुआ आयोजन

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नवप्रवेशी बच्चों को दिया स्टेशनरी, मतदाताओं को दिलाई शपथ

विशेष संवाददाता हिंद भास्कर।

सोनभद्र। घोरावल ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय डोमहर एवं कंपोजिट विद्यालय खजुरौल में प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार त्रिपाठी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही प्रत्येक नवप्रवेशी बच्चों को एक-एक शिक्षा किट दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक कक्षा (1 से 8 तक के ) से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर के पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया।

प्रधानाध्यापक रविन्द्र नाथ दुबे व रामलाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय डोमहर में कक्षा 1 से 3 में 40 व कंपोजिट विद्यालय खजुरौल में कक्षा 1 से 3 में कुल 40 बच्चे निपुण हुए हैं। उन सभी बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर टैब लैब और स्मार्ट क्लास का औपचारिक उद्घाटन भी किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम का आयोजन एआरपी अविनाश चंद्र शुक्ला द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाते हुए लोगों को जागरूक किया गया।

 खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी लोग निर्भीक होकर बिना प्रलोभन में आए जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान अवश्य करें। शत प्रतिशत मतदान करने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। संसद के सबसे बड़े सदन के आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही आम जनों की भागीदारी एवं कर्तव्य बोध का संकल्प भी कराया गया। नये सत्र की पुस्तकों के वितरण के साथ एआरपी अखिलेश सिंह और डॉ मिथिलेश द्विवेदी ने नए सत्र की तैयारी हेतु उपयोगी बातें बताई।

 इस अवसर पर शिवशंकर ब्लॉक अध्यक्ष,समस्त शिक्षक कमलेश कुमार,अशोक शुक्ला, शशिभूषण, प्रेमलता, रविंद्र, उमा शंकर, संतोष रामाश्रय समेत ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।