Sonbhdra News: Lok Sabha Election 2024 को लेकर यूपी एमपी बॉर्डर पुलिस की मीटिंग

सोनभद्र। आगामी लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु सीमा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर लगाम लगाने, मादक पदार्थों और अवैध असलहों,गुंडे,गैंगस्टरों को चिन्हित कर एक दूसरे से तालमेल एवं जानकारी व कार्रवाई पर आधारित पुलिस की एक बैठक विंध्यनगर स्थित गेस्ट हाउस में हुई जिसमें एमपी सिंगरौली जिले के आला अधिकारियों सहित सोनभद्र जनपद से क्षेत्राधिकारी पिपरी, एस डी एम दुद्धी सहित थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने शिरकत की। बैठक में चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर दोनों प्रदेशों की बार्डर पुलिस में तालमेल एवं गश्त,जानकारी एक दूसरे से शेयर करने पर गंभीरता पूर्वक विचार मंथन किया गया। पुलिस अधिकारियों के बीच इस बात पर भी चर्चा हुई कि प्रादेशिक सीमा का फायदा उठाकर बहुत सारे अपराधी यूपी में अपराध कर एमपी क्षेत्र में भाग जाते हैं इसी प्रकार एमपी में अपराध को अंजाम देकर बार्डर के यूपी क्षेत्र में आकर बैठ जाते हैं ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने में एक दूसरे से तालमेल एवं जानकारी प्राप्त कर संयुक्त कार्रवाई से अपराध पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने में मदद मिलेगी।जल्द ही फिर से उच्चाधिकारियों संग अगली बैठक होने की संभावना व्यक्त की गई।

Sonbhdra News: Lok Sabha Election 2024 को लेकर यूपी एमपी बॉर्डर पुलिस की मीटिंग