आंधी हो या तूफान:हर किसी को वोट देने जाना है:-मुख्यमंत्री योगी

आंधी हो या तूफान:हर किसी को वोट देने जाना है:-मुख्यमंत्री योगी

आंधी हो या तूफान:हर किसी को वोट देने जाना है:-मुख्यमंत्री योगी

आंधी हो या तूफान, हर किसी को वोट देने जाना है:-मुख्यमंत्री योगी

मुजफ्फरनगर/लखनऊ(हिन्द भास्कर):- एक वोट देश की तकदीर व तस्वीर को बदल सकता है। वोट जब गलत हाथों में जाता था तो मुजफ्फरनगर में महीनों कर्फ्यू लगता था। आपका वोट सही हाथों में गया तो मुजफ्फरनगर कर्फ्यू नहीं, कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है। गलत वोट से पश्चिमी उप्र को अराजकता की भट्टी में झोंककर यहां की सुरक्षा को खतरे में डाला जाता था। लोग यहां आने से डरते थे। आपका वोट सही पार्टी के साथ गया तो अराजकता समाप्त हुई और आस्था को सम्मान मिला। पिछली सरकार ने कर्फ्यू-अराजकता दी, लेकिन आज हम नए माहौल में बढ़ रहे हैं। मोदी जी को तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए प्रबुद्धजन को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान के पक्ष में लोगों से संवाद किया। यहां बच्चों ने सीएम योगी को पेंटिंग प्रदान की। वहीं पूरा सभागार योगी-योगी के नारों से गुंजायमान हो उठा। सीएम ने आह्वान किया कि आपका चुनाव पहले चरण में है। गर्मी हो या बरसात, आंधी हो या तूफान, इसकी परवाह किए बिना लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए मोदी जी को तीसरा कार्यकाल देने के लिए हर किसी को वोट देने जाना है।

गलत हाथों में वोट गया तो वे रंगदारी वसूल करते थे मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक गाना सुनता हूं कि होली खेले रघुवीरा अवध में..., होली खेलने के लिए भगवान का आह्वान तो होता था, लेकिन होली खेलने के लिए भगवान अपनी भूमि पर थे ही नहीं, आपके एक वोट ने 500 वर्षों बाद आस्था को सम्मान दिला दिया। वोट गलत हाथों में गया तो यह रंगदारी वसूल करते थे, सही पार्टी को वोट देने से पीएम स्वनिधि के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लोन के रास्ते खुले। यूपी में अब तक 18 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण की सुविधा उपलब्ध हुई है। इंडी गठबंधन वालों के लिए फैमिली फर्स्ट है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के लिए नेशन फर्स्ट है।

यह इतिहास बनाने की भूमि है
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों, जनता की दशकों से मांग थी कि शुकतीर्थ को उसका पुराना वैभव वापस मिलना चाहिए, हमारी सरकार ने जनभावना के अनुरूप शुकतीर्थ विकास परिषद गठित करने के साथ आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। आपके पास हजारों वर्ष की विरासत है। देश-दुनिया के सनातन धर्मावलंबी जीवन की सच्चाई को श्रीमद्भागवत महापुराण के माध्यम से श्रवण करते हैं। 5000 वर्ष पहले शुकदेव महराज ने सबसे पहले महापुराण का वाचन यहीं किया था। यह इतिहास बनाने की भूमि है।

2004-2014 तक चौधरी साहब को सम्मान नहीं दे पाया इंडी गठबंधन
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला है। उन्हें यह सम्मान बहुत पहले मिलना चाहिए था, लेकिन किसान पिछली सरकारों के एजेंडे में नहीं था। इंडी गठबंधन आखिरकार क्या कर रहा था। 2004 से 2014 के कार्यकाल में यह लोग चौधरी साहब को सम्मान नहीं दे पाए। भारत मां के सपूत चौधरी चरण सिंह कहते थे कि देश के विकास का रास्ता खेत-खलिहान से होकर जाता था। चौधरी साहब को भारत रत्न मिलने से यूपी गौरवान्वित हुआ है, क्योंकि यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में दायित्व का निर्वहन करके उन्होंने जनता को विकास की नई धारा से जोड़ने का कार्य किया।

2017 के पहले यहां के लोग तनाव में रहते थे
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2016-2017 के पहले कपिलदेव अग्रवाल की सभा में आया था तो जबर्दस्त तनाव का माहौल था। मैंने कहा कि आप तनाव में रहते हैं, मुजफ्फऱनगर को तनाव से मुक्त कीजिए। मुजफ्फरनगर के लोगों ने मोदी के नेतृत्व में विश्वास किया। 2014, 2017, 2019, 2022 में आपका आशीर्वाद मिला। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सरधना में ही प्रदेश का पहला विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय बन रहा है। अब पारुल चौधरी जैसी बेटी को इसी लोकसभा सीट में अभ्यास करने का अवसर प्राप्त होगा। मुजफ्फरनगर की बेटी भी अंतरराष्ट्रीय, कॉमनवेल्थ, एशियाड, ओलंपिक में पदक जीतेगी तो डिप्टी एसपी की सीधी नौकरी पाएगी। उस बेटी से पूछा गया कि चीन का खिलाड़ी तुमसे आगे चल रहा है तो उसने कहा कि मुझे लगा कि डिप्टी एसपी का पद छूट जाएगा, मैंने पूरी ताकत लगा दी और उसे पछाड़कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया।

सुरक्षा में सेंध लगाने वाले को दस बार सोचना होगा
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास तब सार्थक है, जब सुरक्षा होगी। सुरक्षा के मुद्दे पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बेटी, व्यापारी व किसान की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले को दस बार सोचना होगा कि परिणाम क्या होगा। वर्षों से मांग थी कि निजी ट्यूबवेल ऑपरेटरों को फ्री बिजली मिले, हमने 2600 करोड़ रुपये इस बजट में दिए हैं। सोलर पैनल भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मोदी जी के आने के बाद नए भारत का दर्शन हो रहा है। सपा-बसपा या कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं करा पातीं। दो महीने के भीतर डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने सुगमता से दर्शन किया है। सम्मेलन में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल कुमार, कपिल देव अग्रवाल, विधायक राजपाल बलियान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया आदि मौजूद रहे।