प्राथमिक विद्यालय देवगढ में अभिभावक सम्मेलन व प्रवेशोत्सव का हुआ आयोजन

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपनी कलम से एक छात्र का किया नामांकन।

प्राथमिक विद्यालय देवगढ में अभिभावक सम्मेलन व प्रवेशोत्सव का हुआ आयोजन

शत -प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों को बीईओ ने किया सम्मानित।

सोनभद्र

शिक्षा क्षेत्र घोरावल के प्राथमिक विद्यालय देवगढ में नये शिक्षा सत्र में छात्रों को बेहतरीन शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभिभावक समागम, प्रवेशोत्सव ,अभिभावक सम्मान व निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणावादिनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया।

      अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल द्विवेदी व एआरपी अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने किया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र का सर्वांगीण विकास शिक्षक और अभिभावक के संयुक्त प्रयास से होता है। इतनी संख्या में माताओं को देखकर मैं बहुत प्रसन्न हूं और विश्वास है मुझे कि आप सबके प्रयास से विद्यालय नयी ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा। इस अवसर पर एबीएसए ने अपनी कलम से एक छात्र का नामांकन कर उसे शैक्षणिक वस्तुएं प्रदान की। उन्होंने अपने कर कमलों से छात्रों को नये सत्र हेतु निःशुल्क पुस्तकों का सेट भी प्रदान किया व शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित भी किया। एबीएसए ने उपस्थित जनों को मतदाता शपथ भी दिलाई। एसआरजी संजय मिश्रा ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बेसिक शिक्षा के लिए बहुत मुफीद होते हैं,उन्होंने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर एआरपी मिथिलेश द्विवेदी, अविनाश शुक्ल,कपिल,सुषमा झा,सुषमा सिंह, प्रदीप, रामपूजन, राजवेन्द्र व भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।