परीक्षा परिणाम में देरी करने वाले कॉलेज की होगी ग्रेडिंग: कुलपति

कुलपति ने कहा कि महाविद्यालयों को ए, बी तथा सी श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा

परीक्षा परिणाम में देरी करने वाले कॉलेज की होगी ग्रेडिंग: कुलपति
परीक्षा परिणाम में देरी करने वाले कॉलेज की होगी ग्रेडिंग: कुलपति

परीक्षा परिणाम में देरी करने वाले कॉलेज की होगी ग्रेडिंग: कुलपति

सी कैटेगरी के कॉलेज का होगा भौतिक निरीक्षण

हिन्द भास्कर,गोरखपुर

 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में आज अधिष्ठातागण,विभाग अध्यक्षगण एवं अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में संपन्न हुई।

इस बैठक में परीक्षा परिणाम अभिलंब घोषित किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। कुलपति ने विभागाध्यक्ष को यह जिम्मेदारी दी कि जो महाविद्यालय अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं कराई है तथा मार्क्स अपलोड नहीं किए हैं उनसे संपर्क कर जल्द से जल्द परीक्षा की प्रक्रिया पूरी करवाए। 

महाविद्यालयों की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षा कराने तथा मार्क्स अपलोड करने में देरी की वजह से विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित करने में असुविधा तथा विलंब हो रहा है।

कुलपति ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसे महाविद्यालयों की ग्रेडिंग की जायेगी। कुलपति ने कहा कि महाविद्यालयों को ए, बी तथा सी श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा इसके साथ ही सी श्रेणी में आने वाले महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण भी कराया जाएगा।

बैठक में बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी तथा वित्त अधिकारी एवं परीक्षा नियंत्रक भी मौजूद रहे।