साहू सिनेमा पर फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे अभिनेता संग्राम सिंह पटेल 

साहू सिनेमा पर फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे अभिनेता संग्राम सिंह पटेल 

साहू सिनेमा पर फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे अभिनेता संग्राम सिंह पटेल 

साहू सिनेमा पर फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे अभिनेता संग्राम सिंह पटेल 

कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- अवध गंगा फिल्म  के बैनर तले बनाई गईं बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म मोहे रंग दे प्यार के रंग में सजना पूरे उत्तर प्रदेश के जिला में कई सिनेमा घरों में शुक्रवार को रिलीज किया गया है। जिसके लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों में फिल्म के भोजपुरी अभिनेता संग्राम सिंह जा कर फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिए है। आज दूसरे दिन  कुशीनगर के फाजिल नगर में साहू सिनेमा में दर्शकों के साथ फिल्म देखि , और बताया कि जिस तरह 14 साल बाद मै एक बार फिर वापस फिल्म इंडस्ट्री में आया हूं ।

बस आप इसी तरह प्यार दुलार दीजिए।  और एक से एक अच्छी सिनेमा निर्माण कर के आप के बीच लाता रहूंगा । इस फिल्म का जिस तरह" मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना" नाम है । दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और लोगों को फिल्म देखने के लिए आकर्षित हो रहे  है इसलिए सिनेमा प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा है। यह फिल्म एक लव स्टोरी के साथ पारिवारिक हास्य व्यंगों से परिपूर्ण साफ-सुथरी एक्शन और रोमांस से भरपूर भोजपुरी फिल्म है यूं कहें तो दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट।

मुख्य कलाकारों के संग्राम सिंह , तनु श्री , संजय पांडेय ,अयाज खान, प्रकाश जैस ,स्वर्गीय  बृजेश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश सिंह, अनिल रस्तोगी, यामिनी सिंह , राम सिंह चौधरी, शिवराज प्रताप सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आयेगे । इस फिल्म के निर्माता संग्राम सिंह पटेल हैं इस फिल्म का कथा पटकथा एवं संवाद और निर्देशक आर के शुक्ला ने किया है । फिल्म का संगीत लाजवाब मधुर और कर्णप्रिय हैं इस फिल्म का संगीत सावन कुमार ने दिया है।

इस फिल्म की छायांकन का जिम्मा आर आर आर प्रिंस अपने कंधे पर लिया और लखनऊ के खूबसूरत सूरत लोकेशनओं को अपने कैमरा के माध्यम से सिनेमा के पर्दे पर उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस फिल्म के नृत्य निर्देशकसंतोष समदर्शी  एवं मारधाड़ हीरा यादव ने किया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता के रूप में संतोष वर्मा व पी आर ओ अरविंद मौर्य ।