आज का दैनिक पंचांग एवं राशिफल

आज का दैनिक पंचांग एवं राशिफल

जय श्रीमहाकाल

 दैनिक पंचांग 

 दिनाँक 08/04 /2024

आज सोमवार है । विक्रम संवत 2080 के बसंत ऋतु की चैत्र मास के कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि । सोमवार को होने के कारण सोमवती अमावस्या भी आज ही है।संवत्सर का नाम नल है। नल संवत्सर आज समाप्त हो जाएगा।कल से विक्रम संवत 2081 शुरू होगा।संवत्सर का नाम पिंगल होगा।आप सभी को नये संवत्सर की शुभकामनाएं!

अमावस्या तिथि रात 11 बजकर 55 मिनट तक रहेगी।

आज दिन में 9बजकर 42 मिनट तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा तत्पश्चात रेवती नक्षत्र होगा।                      

करण - चतुष्पद , योग - ऐन्द्र

सूर्योदय-05:46

 सूर्यास्त - 18:14

दिनमान----31:10

रात्रिमान---28:50

राहुकाल 07:21 से 08:56तक अशुभकारक 

अभिजीत मुहूर्त 11:40 से 12:37तक शुभकारक

शिव वास ज्ञान 

    (गौरीसान्निधौ) शुभम शुभकारक 

       शूल विचार           

 सोमवार को पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए अगर अतिआवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा कर सकते हैं।

सोमवार को पश्चिम दिशा की यात्रा शुभकारी होती है

आज क्या करें क्या न करें 

सोमवार को दाढी ,बाल व नाखून नहीं कटवाने चाहिए।  

आज अमावस्या तिथि है और अमावस्या तिथि में दही व तिल तथा तिल के तेल से बनीं चीजें नहीं खाना चाहिए इसका सेवन वर्जित है ।

दैनिक राशि फल

 मेष राशि-चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ 

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है।आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। मुमकिन है कि किसी बेहतरीन रेस्तराँ में परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने।

 वृष राशि- ई, ऊ, ऐ, ओ, वा, वी, वू, वे, वो 

अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी।बच्चोके सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है।आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। आज रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं। 

 मिथुन राशि- का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा 

अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा।

 कर्क राशि- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो 

 आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं । कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें। 

 सिंह राशि- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे 

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।

 कन्या राशि- टो, पा, पी, पू, ष, ड, ठ, पे, पो 

दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे,।जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है। जिन दोस्तों से अरसे से मुलाक़ात नहीं हुई है, उनसे मिलने के लिए सही समय है। 

 तुला राशि-रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते 

आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। । आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा। आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं।

 वृश्चिक राशि-तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू 

 आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा । इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें। इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा।

 धनु राशि- ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे 

मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें।दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। आज आपका दिन दौड़-भाग से भरा रहेगा। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। 

 मकर राशि- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी।आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।

 कुम्भ राशि- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा 

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं।आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है।वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

 मीन राशि- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। कोई बेहतरीन किताब पढ़कर आप अपनी विचारधारा को और सशक्त कर सकते हैं

आपका दिन मंगलमय हो!