समाज को सुशिक्षित और संस्कारवान बनाने को कृत-संकल्प हों प्रशिक्षु- ई० ए०एन०त्रिपाठी 

समाज को सुशिक्षित और संस्कारवान बनाने को कृत-संकल्प हों प्रशिक्षु- ई० ए०एन०त्रिपाठी 

समाज को सुशिक्षित और संस्कारवान बनाने को कृत-संकल्प हों प्रशिक्षु- ई० ए०एन०त्रिपाठी 

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान डीएलएड कालेज आभूराम-तुर्कवलिया में दिनांक 20 अप्रैल 2024 को डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भूतपूर्व प्रशिक्षुओं के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया।

     समारोह की अध्यक्षता त्रिपाठी ग्रुप आफ एजुकेशन आभूराम-तुर्कवलिया के प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य पं०त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी इंटर कॉलेज आभूराम-तुर्कवलिया गोरखपुर पन्ने लाल गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक ई० प्रशांत द्विवेदी उपस्थित रहे।

      समारोह का आरंभ कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया । इस अवसर पर संस्थापक प्रबंधक स्व० पं० त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी एवं संरक्षिका स्व० शकुंतला त्रिपाठी के चित्र पर भी माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।

     प्राचार्य के०एम० पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के लिए शुभकामनाएं समर्पित किया।

      इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पन्ने लाल गुप्ता ने कहा कि आज शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता है। हम सभी प्रशिक्षुओं से अपेक्षा करते हैं कि वे शिक्षा में नवाचार का प्रयोग अवश्य ही करें।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जीवन की पाठशाला के लिए कार्यशाला के समान होते हैं। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी जीवन में ऐसे कार्य अवश्य करेंगे कि विद्यालय और परिवार का नाम रौशन हो। हमारे प्रशिक्षु शिक्षक बनकर समाज को सुशिक्षित और संस्कारवान बनाने के लिए कृतसंकल्प हों।

     

  इस अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा मंचासीन अतिथियों को सम्मानपूर्वक उपहार प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर मिस्टर एक्टिव का खिताब अखिलेश कुमार , मिस एक्टिव का खिताब सबा खान को तथा मिस्टर पर्सनालिटी आशीष कुमार सहानी, मिस पर्सनालिटी कु० विजय लक्ष्मी मद्धेशिया को दिया गया। सभी प्रशिक्षुओं को उपहार भी प्रदान किया गया।

 समारोह को प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती वन्दना पाण्डेय, श्री धर्मेन्द्र चौहान ने भी संबोधित किया। 

 इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवक्ता ओंकार नाथ त्रिपाठी, अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, राजीव सिंह ,अरविंद मौर्य, राजेन्द्र सिंह,संदीप तिवारी, सतीश दुबे,भीम धर दूबे, देवेश पाठक,श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, श्रीमती वन्दना पाण्डेय, श्रीमती रंजू दूबे, डॉ सांत्वना श्रीवास्तव तथा विभिन्न बैचों के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती वन्दना पाण्डेय के निर्देशन में प्रशिक्षु सुरेश कुमार यादव द्वारा किया गया।