सूचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध

सूचितापूर्ण  परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध

वार्षिक परीक्षा 2024 के दूसरे दिन 3292 विद्यार्थी ने दी परीक्षा

विद्यार्थियों को चाहिए कि वे सूचनाओं के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट को देखते रहें

हिन्द भास्कर,गोरखपुर

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा 2024 आज दूसरे दिन सकुशल संपन्न हुई। दोनों पाली मिलाकर विश्वविद्यालय केंद्र पर कुल पंजीकृत 3625 विद्यार्थियों में से 3292 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली सुबह 8:00 से 11:00 बजे में विश्वविद्यालय केंद्र पर पंजीकृत 1475 विद्यार्थियो में से 1337 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 138 अनुपस्थित रहे।

दूसरी पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न

1:00 से 4:00 तक आयोजित होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा में करीब 2150 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 1955 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से आग्रह किया  है की सूचनाओं के लिए वे नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें। किसी और सूचना पर विश्वास न करें। चुनाव की वजह से भविष्य में परीक्षा के समय तथा तिथि में बदलाव हो सकता है इसलिए विद्यार्थियों से आग्रह है कि वे नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें।