कुलपति ने की स्थापना दिवस समारोह के तैयारी की समीक्षा

कुलपति ने की स्थापना दिवस समारोह के तैयारी की समीक्षा

स्थापना दिवस समारोह से ऑनलाइन जुड़ेंगे अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध पुरातन छात्र 

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

दिनांक: 22.04.2024

 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने 01 मई को होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की आज विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में कुलपति ने पुरातन छात्र परिषद को निर्देशित किया कि अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध पुरातन छात्रों को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन माध्यम से इस स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रित करने की तैयारी करें।

महाविद्यालयों की स्थापना दिवस समारोह में होगी बड़ी भागीदारी

कुलपति ने कहा की स्थापना दिवस समारोह में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों को भी बड़े स्तर पर जोड़ा जा रहा है। महाविद्यालयों के प्रबंधक भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही महाविद्यालयों के अपने झंडे तथा उनकी हार्डिंग गेट से लेकर विश्वविद्यालय के अंदर तक लगाई जाएगी।

शहर के गणमान्य नागरिक भी होंगे शामिल

कुलपति ने कहा कि शहर के सभी गणमान्य नागरिकों तथा सम्मानित पुरातन छात्रों को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

दीक्षा भवन में आयोजित होने वाले करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस समारोह में महामहिम कुलाधिपति मुख्य अतिथि होंगी। वे ऑनलाइन माध्यम से समारोह में सहभागिता करेंगी।

समीक्षा बैठक में स्थापना दिवस समारोह की तैयारी के लिए गठित की गई सभी समितियों के समन्वयक तथा अधिकारीगण मौजूद रहे।