ग्रीष्म कालीन ऋतु में आहार एवं स्वास्थ्य के लिए छात्राओं ने लगाया स्टाल

ग्रीष्म कालीन ऋतु में आहार एवं स्वास्थ्य के लिए छात्राओं ने लगाया स्टाल

आहार एवं स्वास्थ्य के दृष्टिगत छात्राओं ने लगाया स्टाल

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

पं०ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम-तुर्कवलिया के श्रीमती शकुंतला त्रिपाठी सभागार में गृह विज्ञान विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन ऋतु में आहार एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बी. ए. द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम् सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा डॉ सांत्वना श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका त्रिपाठी तथा डॉ वन्दना पाण्डेय के निर्देशन में विभिन्न स्टॉल लगाए गए । बासंतिक नवरात्रि व्रत को ध्यान में रख कर लगाए गए इन स्टालों पर जहां रबड़ी,लस्सी,खीरे, पपीते, संतरे का जूस,गन्ने का रस, चाय आदि की व्यवस्था की गई थी वहीं बिना व्रत के लोगों के लिए खोमचे आदि के भी स्टाल लगाए गये थे।

इस अवसर पर पीजी कॉलेज के प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र,निदेशक ई० प्रशांत द्विवेदी सहित महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने उपस्थित हो कर स्टालों का निरीक्षण किया साथ ही अपने रुचि की चीजें खरीद कर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।