परीक्षार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए कुलपति ने दीं शुभकामनाएं

परीक्षार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए कुलपति ने दीं शुभकामनाएं

15 अप्रैल से शुरू होने वाली सेमेस्टर प्रणाली परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी

विश्वविद्यालय सहित कुल 239 परीक्षा केन्द्रों पर 2,70,037 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

गोरखपुर

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों ने सेमेस्टर प्रणाली सत्र 2023-24 के अन्तर्गत स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा सम सेमेस्टर की दिनांक 15 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी संशोधित सम सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारणी को देखकर समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

सोमवार से शुरू होने वाली सेमेस्टर प्रणाली परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कुल 239 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा इसमें कुल 2,70,037 विद्यार्थी पंजीकृत है। विश्वविद्यालय केंद्र पर करीब 15706 विद्यार्थी सम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होंगे।

पहले दिन 109 केंद्रों पर, 11235 विद्यार्थियों की होगी परीक्षा

सम सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन परास्नातक हिन्दी, इतिहास, गणित, भौतिकी सहित कुल 34 विषयों की परीक्षा विश्वविद्यालय सहित कुल 109 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 11,235 विद्यार्थी शामिल होंगे।

आईसीटी सेल में स्थापित कंट्रोल रूम सीसीटीवी के जारी रखेगा कड़ी निगरानी

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि परीक्षाएं सुचितापूर्ण ढंग से कड़ी निगरानी में संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है। आईसीटी सेल में स्थापित कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी विश्वविद्यालय के द्वारा सुनिश्चित होगी। आईसीटी सेल द्वारा नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है जो सभी प्रकार के कैमरों को सपोर्ट करता है। सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए गए है कि परीक्षा के दौरान कैमरे चालू रहे तथा उसमें आवाज भी सुनी जा सके। ऐसा नहीं होने की दशा में परीक्षा केंद्र के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं सुचारू संचालन के लिए सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया है। सभी नोडल केंद्रों पर प्रश्नपत्र समेत परीक्षा सामग्री भेजी जा रही है।

परास्नातक की परीक्षाएं वर्णनात्मक तथा स्नातक की बहुविकल्पीय होंगी

विषम सेमेस्टर में आयोजित की गई परीक्षाओं की तरह परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं वर्णनात्मक होंगी तथा स्नातक की परीक्षाएं बहुविकल्पीय होंगी।