होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, देर रात नौ नामजद पर मुकदमा दर्ज

उन्होंने मृत्यु का जिम्मेदार सिधवारी के ग्राम प्रधान के पुत्र सहित तुलसीपुर टोले के निवासी अन्य आठ सहित नौ लोगों को ठहराया है।

होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, देर रात नौ नामजद पर मुकदमा दर्ज

होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, देर रात नौ नामजद पर मुकदमा दर्ज


गुरूवार की रात एसडीएम फरेंदा के कार्यालय पर ड्यूटी करने गए थे।

श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर


फरेन्दा महराजगंज
एसडीएम फरेंदा के कार्यालय में तैनात ग्राम सभा सिधवारी निवासी होमगार्ड प्रहलाद चौरसिया का संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। वह गुरूवार को ड्यूटी करने गए थे। देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद साथी सुरक्षा कर्मियों ने उनके परिवार को सूचना देते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उनके पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने मृत्यु का जिम्मेदार सिधवारी के ग्राम प्रधान के पुत्र सहित तुलसीपुर टोले के निवासी अन्य आठ सहित नौ लोगों को ठहराया है। पुलिस ने मृतक प्रहलाद चौरसिया के पुत्र अशोक चौरसिया की तहरीर पर नौ नामजद पर गुरूवार की देर रात भा०द०सं० 1860 की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में लग गई। वहीं मृतक होमगार्ड के पुत्र अशोक ने बताया कि गांव में ही उनकी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। जिससे ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि ने 835000 का बिल्डिंग मटेरियल का सामान लिया था, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया। इसी बीच गांव में ही एक भूमि दिलाने के नाम पर भी उन्होंने 20 लाख रुपये दिया गया परंतु आज तक कब्जा नहीं मिला।