भार्गव पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भार्गव पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बच्चे
भार्गव पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भार्गव पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान : तहसीलदार फरेंदा

श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर

फरेन्दा महराजगंज

भार्गव पब्लिक स्कूल आनंदनगर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्ड नं 6 सिविल लाइन स्थित स्कूल प्रांगण में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार फरेंदा कर्ण सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल व विद्यालय के संरक्षक पूर्व पीसीएस रामशंकर पाण्डेय के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जिसमें समूह नृत्य, रैम्प वाॅक, फैन्सी ड्रेस,कव्वाली, ड्रामा व भाषण द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में बताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्ण सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। आवश्यकता इस बात की है कि बच्चों को भारतीय इतिहास एवं महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताया जाए। वहीं विद्यालय के संरक्षक रामशंकर पाण्डेय ने सभी आगन्तुकों, शिक्षकों व बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने उपस्थित अतिथियों शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर आगे बढते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन रितु मोदनवाल ने किया। इस अवसर पर अक्षिता पाण्डेय, शिवय यादव, आदी, जया मिश्रा, विष्णु , दिव्यांस सिंह,आर्या, अथर्व, सानवी, प्रतिष्ठा,सार्थक सहित शिक्षक व शिक्षकाएं विनीता जयसवाल, दीक्षा यादव, दीपमाला अभिषेक पाण्डेय और अन्य अभिभावक उपस्थित रहें।