छात्राओं ने पाया केनरा विद्या ज्योति योजना से चेक

पांच छात्राओं को शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश चौबे द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किया गया प्रोत्साहन राशि का चेक

छात्राओं ने पाया केनरा विद्या ज्योति योजना से चेक
छात्राओं ने पाया केनरा विद्या ज्योति योजना से चेक

केनरा विद्या ज्योति योजना से पांच छात्राओं को दिया गया प्रोत्साहन राशि का चेक

कैम्पियरगंज,गोरखपुर।क्षेत्र के राजकीय बालिका इन्टर कालेज गोपालगंज उर्फ हरनामपुर में केनरा बैंक के तत्वावधान में आयोजित केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पांच छात्राओं को शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश चौबे द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया।
शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश चौबे ने कहा कि आने वाले समय में अधिक से अधिक बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। जिससे अधिकतर छात्र इस योजना से लाभवान्वित हो। प्रधानाचार्य डा.सुचि भट्ट ने शाखा प्रबंधक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस योजना से छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रोत्साहन प्राप्त करने वाली छात्राओं में कक्षा 10 की निशा, कक्षा 9 की स्नेहा व कक्षा 8 की करिश्मा को पांच-पांच हजार तथा कक्षा 7 की शिवानी व कक्षा 6 की निधि को ढाई-ढाई हजार रूपये की छात्रवृति प्रदान की गयी।
इस मौके पर शिक्षिका सुप्रिया त्रिपाठी, अंजली उपाध्यक्ष,नीलम, रामराज,आदर्श शिवम आदि रहे।