नवनिर्मित सीएमओ कार्यालय का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

नवनिर्मित सीएमओ कार्यालय का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

नवनिर्मित सीएमओ कार्यालय का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

हिन्द भास्कर महराजगंज

जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। सीएमओ कार्यालय, मलेरिया अधिकारी कक्ष, शौचालय सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और नवीन कार्यालय के संचालन के विषय में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद भवन के मुख्य द्वार पर गार्ड के लिए केबिन स्थापित करने व सभी अतिरिक्त कक्षों के बाहर नाम पट्टिका, ठंडा साफ पानी, सार्वजनिक शौचालय, सभागार में पर्याप्त संख्या में कुर्सियां व मरीजों के लिए हेल्प डेस्क के साथ साफ सफाई के लिए कूड़ादान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय में एनयूएलएम के माध्यम से कैंटीन स्थापना का भी निर्देश दिया। वहीं सीएमओ डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि अब कार्यालय नवीन भवन से कार्य करेगा। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, एसडीएम शैलेंद्र गौतम मौजूद रहें।