अकीदत के साथ अदा की गई जुमे की नमाज़

अकीदत के साथ अदा की गई जुमे की नमाज़

अकीदत के साथ अदा की गई जुमे की नमाज़

अमन और शांति के लिए मस्जिदों में दुआ की गई

श्रीकृष्ण मिश्र हिन्द भास्कर

फरेन्दा महराजगंज

शुक्रवार को अमन और शांति के लिए मस्जिदों में दुआ की गई। रमजान महीने में जुमे की अहमियत और बढ़ जाती है। फरेंदा तहसील क्षेत्र के मस्जिदों में जुमे की नमाज के लिए हजारों रोजेदारों के सिर सजदे में एक साथ झुके। मस्जिदों में रमजान महीने के तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़कर दुआ की। सुरक्षा के मद्देनजर फरेंदा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात रही। रमजान महीने के दूसरे अशरे गुनाहों से माफी मांगने का रोजा चल रहा है। इस अशरे में रोजेदार रोजा रखकर अल्लाह से मगफिरत की दुआ मांग कर अपने गुनाहों का प्रायश्चित करता है तो अल्लाह उसके सारे गुनाहों को माफ कर उसकी मुश्किलों को दूर कर देता है।