वाटर कूलर का कुलपति ने किया उद्घाटन

वाटर कूलर का कुलपति ने किया उद्घाटन

विश्वविद्यालय में अग्रवाल महिला मण्डल के सहयोग से लगे वाटर प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम का कुलपति ने किया शुभारम्भ

विश्वविद्यालय में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा लगाया गया वाटर कूलर, कुलपति में किया उद्घाटन

दिनांक 19 अप्रैल 2024

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अग्रवाल महिला मण्डल, गोरखपुर के सहयोग से लगे वाटर प्यूरिफ़िकेशन सिस्टम का शुभारम्भ कुलपति प्रो. पूनम टण्डन द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि इस नए वाटर कूलर से हमारे विद्यार्थियों को काफ़ी राहत मिलेगी। विश्वविद्यालय लगातार परिसर में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है।

सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की इसमें बड़ी भूमिका है। 

उल्लेखनीय है कि गर्मी की भीषणता को देखते हुए गोरखपुर की अग्रवाल महिला मंडल द्वारा जनकल्याण कार्यक्रम एवं सेवा कार्य के तहत विश्वविद्यालय के विधि विभाग के सामने वाटर कूलर लगवाया गया है, जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन जी ने किया। 

उक्त जानकारी देते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे ने बताया कि इस वाटर कूलर के लगाए जाने से हिन्दी गेट से लेकर विधि एवं संवाद भवन रोड तक जाने वाले छात्र छात्राओं को विशेष सुविधा मिलेगी। 

इस अवसर पर अग्रवाल महिला मण्डल की संस्थापक अध्यक्ष सुधा मोदी, अध्यक्ष रश्मि बंका, सचिव प्राची जैन, मंजू, मीनू,शशि,सीमा,संगीता,शानू , मिलन, लक्ष्मी, रश्मि आदि उपस्थित रही।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय के प्रो नसीम अहमद, प्रो जितेंद्र मिश्र, संपत्ति अधिकारी डॉ अमित उपाध्याय, प्रो संजय बैजल, डॉ गरिमा सिंह ,डॉ अपरा त्रिपाठी, डॉ मनीष पाण्डेय, डॉ आशीष शुक्ला, डॉ टीएन मिश्रा, डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी समेत डीएसडब्ल्यू की टीम उपस्थित रही।