स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया आज से आरम्भ

गोरखपुर।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 04 अप्रैल 2024 से आरम्भ हो गई। 

प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हॉल से कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने  ऑनलाइन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता और उत्कृष्टता की ओर लगातार अग्रसर यह विश्वविद्यालय प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को यहां प्रवेश लेने के लिए आकर्षित करेगा। कुलपति ने कहा कि प्रवेश प्रकोष्ठ यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रवेश संबंधित हेल्पलाइन सुचारू रूप से कार्य करें जिससे अभ्यर्थियों को प्रवेश से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान दिया जा सके।

विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक स्तर पर उपलब्ध रेगुलर तथा प्रोफेशनल 16 पाठयक्रमों की 4863 सीटों के अलावा इस बार केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक महाविद्यालयों की सीटों पर भी प्रवेश इसी प्रक्रिया के तहत होगा। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तथा प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर देख सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया में पहली बार यह व्यवस्था की गई है कि अभ्यर्थी एक ही रजिस्ट्रेशन से कई प्रोग्राम्स के लिए फॉर्म आवेदन भर सकता है हालांकि उसको हर प्रोग्राम के लिए शुल्क देना पड़ेगा लेकिन उसे बार-बार पूरा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। ऑनलाइन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया में इच्छुक अभ्यर्थी 11 मई तक आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा जून के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होगी।

रेगुलर कोर्सेज के लिए सामान्य संवर्ग तथा ओबीसी संवर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रु तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 400 रु निर्धारित की गई है। प्रोफेशनल और सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज के लिए यह शुल्क सामान्य तथा ओबीसी संवर्ग के लिए 1200 रु तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 800 रु होगा। 

विवि परिसर में स्नातक पाठ्यक्रम की सीटें

बी ए आनर्स 2438

बी एससी आनर्स (मैथ्स) 300

बी एससी आनर्स (बायोलॉजी) 150

बी कॉम आनर्स 500

बी एससी आनर्स (होम साइंस) 50

बी कॉम( बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) आनर्स 225

बी ए एलएलबी 150

बीबीए 150

बीसीए 75

बी एससी एग्रीकल्चर आनर्स 225

बीए जेएमसी (आनर्स) 75

बीएचएमसीटी 75

बी टेक ( सी एस ई) 150

बी टेक ( ई सी ई) 75

बी टेक (आई टी) 150

बी टेक (एम ई) 75

(बी टेक पाठ्यक्रम में 50 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश विश्वद्यालय की प्रवेश परीक्षा द्वारा होगा। शेष सीटों पर जेईई मेन की संयुक्त प्रवेश परीक्षा से प्रवेश होगा।)

दूतावासों को भेजा जाएगा प्रवेश विवरणिका

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अन्तरर्राष्ट्रीय अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए सभी दूतावासों को प्रवेश विवरणिका भेजा जाएगा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इंटरनेशनल सेल द्वारा ईमेल आईडी भी जारी की जा रही है।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, एडमिशन सेल के निदेशक प्रो हर्ष सिन्हा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अनुभूति दुबे, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप सिंह सहित अधिष्ठाता तथा विभागाध्यक्ष गण उपस्थित रहे।